सीएम गहलोत ने किया बड़ा दावा, कहा- राजस्थान में सुशासन से होगी कांग्रेस की सरकार रिपीट
भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चारों परिवर्तन संकल्प यात्राओं को पूरी तरफ विफल करार देते हुए दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक एवं लोककल्याणकारी योजनाएं लाकर सुशासन दिया हैं और इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
गहलोत बुधवार को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की चार यात्राएं निकल रही हैं और इनमें इसके बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं, लेकिन यात्रा फ्लॉप हो रही हैं, लोग सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया है। महामारी के समय भी बेहतरीन काम करने पर राज्य का भीलवाड़ा दुनियां में एक मॉडल के रुप में सामने आया था।
इसी तरह राज्य सरकार ने पहल करते हुए जनहित की स्वास्थ्य बीमा योजना, पुरानी पेंशन योजना सहित कई ऐतिहासिक योजनाएं लाकर लोगों को राहत पहुंचाई और आज देश में राज्य की इन योजनाओं की चर्चा एवं प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि इन कामों के बदौलत ही लोग कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है।
उन्होंने दावा किया कि इन सब कारणों से सरकार रिपीट होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने हमेशा आमजन के हित में काम किया है। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इसमें अह्म भूमिका रही है और विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम से ही मोदी सरकार बौखला गई है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन से कठिनाई क्यों हो रही है। सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष बनी थीं तब कुछ समय बाद ही कांग्रेस की सरकार बन गई थी। अब खड़गे पार्टी के अध्यक्ष बने है तो शुरुआत हो चुकी है और इनके अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारें बनीं है और अब यह सिलसिला देशभर में जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने वन नेशन-वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष विश्वास में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया। विपक्ष को यह पूछने का अधिकार है कि केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी विपक्ष को नहीं बताया गया कि संसद सत्र क्यों बुलाया गया। उन्होंने देश के हालात खराब बताते हुए कहा कि देश किस दिशा में जा रहा, किस दिशा में जाएगा, कोई नहीं कह सकता।
ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने मंत्रियों को दी हिदायत, इंडिया बनाम भारत पर बोलने से बचें, सनातन धर्म विवाद पर कही ये बात...