पीएम मोदी ने मंत्रियों को दी हिदायत, इंडिया बनाम भारत पर बोलने से बचें, सनातन धर्म विवाद पर कही ये बात...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को भारत और इंडिया विवाद पर कुछ न बोलने की हिदायत दी है। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वह इंडिया बनाम भारत के विवाद में बयानबाजी करने से बचें।
सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक पीएम मोदी ने शर्तों के साथ सनातन धर्म विवाद पर बोलने की छूट दी है। बता दें कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू से कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने इसके साथ ही अपने मंत्रियों से कहा कि अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मंत्री जी-20 की बैठक पर न बोले। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा बस पूल इस्तेमाल करने की विशेष हिदायत दी है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने कहा है कि 9 तारीख को आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले मंत्री अपनी गाड़ियों से संसद भवन परिसर पहुंचे और बसों में बैठकर वेन्यू तक जाएं।
ये भी पढे़ं- राहुल ने कहा- भारत, इंडिया या हिंदुस्तान, सबका मतलब मोहब्बत है
ृ