मेरठ: सड़क हादसे में दिल्‍ली के चैनल पत्रकार और उनकी चाची की मौत 

मेरठ: सड़क हादसे में दिल्‍ली के चैनल पत्रकार और उनकी चाची की मौत 

मेरठ। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में हुए सड़क हादसे में दिल्‍ली में एक न्‍यूज चैनल के पत्रकार और उनकी चाची की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और स्कूटी के पड़खचे उड़ गये जबकि कैंटर चालक कैंटर लेकर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सरधना क्षेत्र के गांव कालंद निवासी अमन त्यागी (24) अपनी चाची रीना त्यागी के साथ बागपत जिले के गांव बरनावा में अपने मामा के यहां किसी की मृत्यु में शामिल होने गये थे।

बताया गया है कि मंगलवार देर शाम अमन त्यागी अपनी चाची के साथ स्कूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मेरठ बड़ौत रोड पर हिंडन के पास एक कैंटर ने अपने आगे जाने वाली कार में टक्कर मार दी जिसकी चपेट में उनकी स्‍कूटी भी आ गई और दोनों एक खाई में जा गिरे। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कूटी को खाई से निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मृतक अमन त्यागी दिल्‍ली में जी न्यूज चैनल में पत्रकार थे। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी चाची के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी
पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने तीनों सेनाओं को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
लखीमपुर खीरी: पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध...नकदी और अनाज लेकर चंपत
कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद
Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था