शाहजहांपुर: जनसुनवाई रैंकिंग में जिले को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

शाहजहांपुर: जनसुनवाई रैंकिंग में जिले को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनसुनवाई रैंकिंग में जिले को प्रदेश भर में तीसरा स्थान मिला है। शासन ने सोमवार को आईजीआरएस जनसुनवाई की शिकायत, निस्तारण व डिफाल्टर के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में जिला शाहजहांपुर को पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान मिला है।

अमेठी को प्रथम और कन्नौज को द्वितीय स्थान मिला है। शाहजहांपुर को 130 में से 128 अंक मिले हैं जोकि पूर्णांक का 98.46 प्रतिशत है। अगस्त महीने में जिलाधिकारी की ओर से डिफॉल्टरों के विरुद्ध कड़े आदेश जारी किए गए थे। जनपद की इस उपलब्धि में जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों का भी योगदान है।

डीएम व एसपी ऑफिस में 996 संदर्भ के फीडिंग का लक्ष्य रखा गया था, अगस्त माह में फीड किए गए कुल संदर्भों की संख्या 1125 है जोकि लक्ष्य का 112.95 प्रतिशत है। संदर्भों के भौतिक सत्यापन का लक्ष्य 40 रखा गया था, कुल सत्यापित संदर्भों की संख्या 46 रही जो की कुल लक्ष्य का 115 प्रतिशत है। संदर्भों के मार्किंग में औसतन एक दिन का समय लगा। डिफॉल्टर संदर्भों का कुल प्रतिशत 0.58 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवक का फंदे पर लटका मिला शव, कमर से नीचे का हिस्सा गायब