मुरादाबाद: फैक्ट्री में गर्डर गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मुरादाबाद: फैक्ट्री में गर्डर गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। फैक्ट्री परिसर में काम करने के दौरान अचानक गर्डर गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण रात में ही फैक्ट्री पहुंच गए और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख फैक्ट्री प्रबंधन ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने तब तक सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस पर ग्रामीणों ने और हंगामा करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 
    
कोतवाली क्षेत्र के गांवमनावाला टांडा निवासी 30 वर्षीय कामेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह रविवार शाम  पांच बजे मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में कार्य करने के लिए गया था। रात्रि नौ बजे के आसपास फैक्ट्री में काम करने के दौरान अचानक उसके ऊपर गर्डर गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे काशीपुर के सरवर खेड़ा स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फैक्ट्री के अधिकारी उसे राजकीय चिकित्सालय ले गए वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री पहुंच गए और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए  हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। कुंडा थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक परिजनों का इकलौता पुत्र था।

 मृतक की पत्नी नीतू देवी, सात वर्षीय बेटे विशाल व पांच वर्षीय पुत्री ईशा और रिश्तेदारों का बुरा हाल था। कामेन्द्र दो माह से सूर्य रोशनी लिमिटेड में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करता था। फैक्ट्री के जीएम संजीव कुमार व मृतक के बीच हुए समझौते के तहत मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा कंपनी की तरफ से दे दिया है। मृतक की पत्नी को कंपनी की तरफ से आजीवन नौ हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलेगी। जो मृतक की पत्नी के खाते में प्रत्येक माह जाती रहेगी ।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे वकील, की जमकर नारेबाजी 

ताजा समाचार

Ratan Tata: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में सरकार की ओर शामिल होंगे अमित शाह
हल्द्वानी: जिस तस्कर को पकड़ा वो छूट गई, चरस कहां गई पता नही
Gonda News: बुढ़वल रेलखंड दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी, इस वजह से हुई घटना
गोंडा: दुर्गापूजा महोत्सव में विशेष समुदाय के लोगों ने किया बवाल, श्रद्घालुओं पर चलाए ईंट पत्थर, बच्चों समेत कई घायल
Ratan Tata: एनसीपीए लॉन में जनता के दर्शन के लिए रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर, वर्ली श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बहराइच: किशोरों का मुंडवाया सिर, मुंह में कालिख पोता कर लिखा चोर, पूरे गांव में घुमाया, कहा- पुलिस के पास गए तो जान से मार देंगे... देखें वीडियो