मुरादाबाद: फैक्ट्री में गर्डर गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मुरादाबाद: फैक्ट्री में गर्डर गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। फैक्ट्री परिसर में काम करने के दौरान अचानक गर्डर गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण रात में ही फैक्ट्री पहुंच गए और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख फैक्ट्री प्रबंधन ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने तब तक सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस पर ग्रामीणों ने और हंगामा करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 
    
कोतवाली क्षेत्र के गांवमनावाला टांडा निवासी 30 वर्षीय कामेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह रविवार शाम  पांच बजे मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में कार्य करने के लिए गया था। रात्रि नौ बजे के आसपास फैक्ट्री में काम करने के दौरान अचानक उसके ऊपर गर्डर गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे काशीपुर के सरवर खेड़ा स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फैक्ट्री के अधिकारी उसे राजकीय चिकित्सालय ले गए वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री पहुंच गए और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए  हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। कुंडा थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक परिजनों का इकलौता पुत्र था।

 मृतक की पत्नी नीतू देवी, सात वर्षीय बेटे विशाल व पांच वर्षीय पुत्री ईशा और रिश्तेदारों का बुरा हाल था। कामेन्द्र दो माह से सूर्य रोशनी लिमिटेड में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करता था। फैक्ट्री के जीएम संजीव कुमार व मृतक के बीच हुए समझौते के तहत मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा कंपनी की तरफ से दे दिया है। मृतक की पत्नी को कंपनी की तरफ से आजीवन नौ हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलेगी। जो मृतक की पत्नी के खाते में प्रत्येक माह जाती रहेगी ।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे वकील, की जमकर नारेबाजी 

ताजा समाचार

दंपती ने तांत्रिक की सलाह पर दी अपनी दुधमुही बच्ची की बलि, जंगल में छुपाया शव, जानें पूरा मामला
इटावा में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर अखिलेश ने परिजनों संग दी श्रद्धांजलि, बोले- UP में उपचुनाव इंडिया गठबंधन मजबूती से लड़ेगा
Rakul Preet Singh Birthday : रकुल प्रीत सिंह ने स्पोर्ट्स छोड़ चुनी एक्टिंग और मॉडलिंग, साउथ फिल्म से की थी अभिनय की शुरुआत
Ratan Tata: आवारा कुत्तों के मसीहा थे रतन टाटा! पढ़िए उनकी सादगी की दिल छू लेने वाली कहानियां
कानपुर में नगर निगम व पुलिस बल अतिक्रमण गिराने पहुंचा: टीम को देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने जाम को लेकर की थी शिकायत
4 बार हुआ था प्यार, लेकिन नहीं हो सकी शादी, Ratan Tata ने खुद अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल से बताई इसकी वजह...