बरेली: राशन की दुकानों पर गेहूं-चावल के साथ मिलेगी चीनी

बरेली, अमृत विचार। जरूरतमंदों को गेहूं और चावल के साथ अब राशन की दुकानों पर चीनी भी दी जाएगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश आने के बाद अधिकारी भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। अक्टूबर से जिले की सभी दुकानों पर राशन के साथ चीनी का वितरण भी शुरू …
बरेली, अमृत विचार। जरूरतमंदों को गेहूं और चावल के साथ अब राशन की दुकानों पर चीनी भी दी जाएगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश आने के बाद अधिकारी भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। अक्टूबर से जिले की सभी दुकानों पर राशन के साथ चीनी का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा।
जिले में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के करीब 8:30 लाख राशन कार्ड के साथ 1820 राशन की दुकानें है। जिसमें अंत्योदय राशन कार्डधारकों को खुशी की सौगात देते हुए प्रदेश सरकार ने सभी अंत्योदय राशन कार्डधारकों को एक किलो चीनी बाजार से सस्ते दाम में मुहैया कराए जाने का एलान किया है। प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को मार्च 2017 से पहले कम कीमत पर चीनी उपलब्ध कराई जाती थी।
इसके बाद राशन कार्ड धारकों को चीनी देने के लिए सरकार ने बजट आवंटित करना बंद कर दिया। बजट के अभाव में सब्सिडी पर मिलने वाली चीनी मिलनी बंद हो गई। लाकडाउन में आर्थिक मंदी होने से गरीबों को काम नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को नवंबर तक माह में दो बार खाद्यान्न देने का आदेश जारी किया है।
माह के प्रथम सप्ताह में दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाता है। माह के तृतीय सप्ताह में फ्री गेहूं व चावल के साथ एक किलो चना मिलता है। प्रदेश सरकार के आदेश पर खाद्य और रसद विभाग ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि प्रदेश के सभी जिले के अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को चीनी दी जाएगी। सरकार के आदेश के बाद से अधिकारियों ने अगले माह से राशन के साथ चीनी वितरण करने की तैयारी शुरू कर दी है।
“सरकार की तरफ से चीनी बांटने के आदेश आ गए है। अगले माह से चीनी का वितरण शुरू कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।”–धर्मेन्द्र सिंह, एआरओ