उदयनिधि के बयान पर राजा भैया का हमला, I.N.D.I.A. से पूछा सवाल
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर हमला बोला।
डीएमके सरकार में युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को सनाधन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान से विवाद गरमा गया है।
रविवार को कुण्डा विधायक राजा भैया ने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा कि कल उदयनिधि स्टैलिन ने भरी सभा में सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही, हर भारतवासी को इस घृणित वक्तव्य का मुखर विरोध करना चाहिये। ये बयान हिन्दुओं के प्रति डीएमके की घृणा को दर्शाता है। I.N.D.I.A. गठबंधन डीएमके से सहमत है या उसे निकाल बाहर करेगा ? चुनाव होने हैं, स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: ससुरालीजनों की पिटाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या