काशीपुर: शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई घंटे गुल रही बिजली

काशीपुर, अमृत विचार। रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर में शॉर्ट सर्किट से एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते धूं-धूं कर ट्रांसफार्मर और केबल जलने लगी। आसपास के लोगों द्वारा आग लगने की सूचना ऊर्जा निगम और फायर विभाग को दी गई। हालांकि, ऊर्जा निगम की तरफ से तत्काल सप्लाई बंद की गई। जिस पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। इसके चलते कई घंटों तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही।
प्रतापपुर में लगाए गए 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। क्योंकि, बिजली लाइन की सप्लाई चालू थी। इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दी गई, सूचना पर एरिया की सप्लाई बंद की गई और फिर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। जानकारी पर ऊर्जा निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद निगम ने दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगवाया। जिसके बाद एरिया की सप्लाई बहाल की गई। जिससे लोगों को राहत मिली।