खड़गे ने विपक्षी दलों को किया आगाह, बोले- गिरफ्तारी और छापे के लिए तैयार रहे

खड़गे ने विपक्षी दलों को किया आगाह, बोले- गिरफ्तारी और छापे के लिए तैयार रहे

मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) की पार्टियों को आगाह करते हुए कहा कि अब तक हुई बैठकों की सफलता के बाद उन्हें और अधिक गिरफ्तारियों और छापेमारी के लिए तैयार रहना चाहिए। खड़गे ने कहा, “इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से की है।

” उन्होंने कहा, “जितना अधिक हमारा गठबंधन मजबूत होगा, केंद्र में भाजपा सरकार उतना ही अधिक हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी।” उन्होंने महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल में भी ऐसा ही किया है। दरअसल, पिछले हफ्ते झारखंड और छत्तीसगढ़ में ऐसा किया गया था। उन्होंने कहा, “आज हमारे समाज का हर वर्ग, चाहे वह किसान, युवा, महिलाएं, हाशिए पर रहने वाले लोग, मध्यम वर्ग, सार्वजनिक बुद्धिजीवी, गैर सरकारी संगठन और यहां तक ​​कि पत्रकार भी भाजपा के सत्तावादी कुशासन का शिकार हो रहे हैं।

” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “140 करोड़ भारतीय अपने दुखों से छुटकारा पाने की उम्मीद से हमारी ओर देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने पिछले नौ वर्षों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है।

उन्होंने कहा,“ यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जब देश के एक हिस्से में दुष्कर्म में शामिल लोगों को रिहा किया जाता है और सम्मानित किया जाता है, तो इससे दूसरे हिस्से में भयावह अपराधों और महिलाओं को नग्न कर घुमाने को बढ़ावा मिलता है। मोदी जी के भारत में कारगिल के बहादुर जवान की पत्नी को भी नहीं बख्शा जाता।

” उन्होंने कहा, “यह हाशिये पर पड़े लोगों के प्रति भाजपा सरकार की उदासीनता है जिसके कारण उनके नेता गरीब आदिवासियों और दलितों पर पेशाब करते हैं और दोषियों को खुलेआम घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है।

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...