कौशल किशोर के घर में हत्या : पुलिस पर दबाव का आरोप, आजाद अधिकार सेना ने सीबीआई जांच की उठाई मांग
लखनऊ,अमृत विचार। राजधानी के दुबग्गा स्थित माधवपुर बेगरिया में केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कौशल किशोर के मकान में हुये हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है। यह मांग आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने की है।
दरअसल, शुक्रवार को भोर में बीजेपी कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नये घर में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गोली लगी है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसमें खास बात यह है जिस पिस्टल से युवक को गोली मारी गई है वह सांसद के बेटे विकास किशोर उर्फ आशू की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में मंत्री कौशल किशोर ने सफाई दी है कि उनका बेटा विकास किशोर लखनऊ से बाहर है।
इसी मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस की जो प्रतिक्रिया रही है। उससे स्पष्ट दिख रहा है कि लखनऊ पुलिस भारी दबाव में है। अत: आजाद अधिकार सेना मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करती है। जिससे निष्पक्ष जांच हो सके।
मृतक के परिजनों ने लगाये हैं गंभीर आरोप
मृतक के भाई का आरोप है कि उसका भाई ज्यादातर समय मंत्री के बेटे के साथ रहता था। आरोप तो यहां तक मंत्री का बेटा पिस्टल हमेशा साथ लेकर जाता था, लेकिन कल क्यों लेकर नहीं गया। इस सवाल पर भी मंत्री कौशल किशोर ने सफाई दी है। उन्होंने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि कल दिल्ली गया था। ऐसे में पिस्टल साथ ले जाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए कहा है। उन्होंने यह भी माना है कि मृतक उनके बेटे का दोस्त था। जिस दौरान विनय को गोल मारी गई, उस समय मंत्री के नये घर पर विकास किशोर के दोस्त मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही युवती से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर आरोपितों ने चाकू से बोला हमला