रुद्रपुर: रोडवेज बस में मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस
दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहा था युवक

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
रुद्रपुर, अमृत विचार। दिल्ली से अल्मोड़ा आ रहे एक यात्री का शव रोडवेज बस की सीट पर पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी 38 वर्षीय कुंदन राम गुरुवार शाम को दिल्ली से रोडवेज की बस में बैठकर अल्मोड़ा के लिए निकला था। बस की सीट पर युवक मूर्छित अवस्था में पड़ा ह़ुआ था। जब परिचालक ने युवक को उठाने का प्रयास किया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर बस चालक बस समेत कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शुक्रवार की सुबह युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हृदयगति रूकने से हुई होगी या फिर कहीं युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार तो नहीं हो गया। उधर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद मामले की जानकारी जुटाई जाएगी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की तफ्तीश करेगी।