सुल्तानपुर : शादी के लिए अपहरण करने के मामले में दो नामजद, पुलिस कर रही तलाश 

सुल्तानपुर : शादी के लिए अपहरण करने के मामले में दो नामजद, पुलिस कर रही तलाश 

मोतिगरपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। बहला-फुसलाकर शादी के लिए अपहरण करने के मामले में नाबालिग के पिता की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मोतिगरपुर थाने के चौकी क्षेत्र बेलहरी के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीते सोमवार की देरशाम करीब साढ़े 6 बजे उनकी नाबालिग पुत्री अपनी बड़ी बहन के साथ बेलहरी बाजार से दवा लेकर घर वापस लौट रही थी, जैसे ही वह गोपालपुर मोड़ के पास पहुंची थी कि तभी को गांव का एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से पहुंचा और नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए अपने साथ लेकर चला गया। नाबालिग के पिता ने जब मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो मंगलवार दोपहर 11 बजे उनकी पुत्री को बरौंसा चौराहे के पास स्थित मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गया। 

पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी दूसरा युवक लंभुआ थाना क्षेयर का रहने वाला है। इस बाबत थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -इसी वर्ष होगा शुरू हो जाएगा श्रीराम एयरपोर्ट : निदेशक

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा