बरेली: LLB-LLM और M.Ed प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, जल्द होगी काउंसलिंग
एलएलबी में अवनीश, एलएलएम में आदित्य और एमएड में सुधारक की पहली रैंक

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा सेल ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा का बुधवार को परिणाम जारी कर दिया है। एलएलबी में अवनीश त्रिपाठी, एलएलएम में आदित्य शुक्ला और एमएड में सुधाकर शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रोल नंबर डाल कर अपना परिणाम देख सकते हैं। जल्द ही प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू की जाएगी।
एलएलबी, एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को 12 केंद्रों पर हुई थी। एलएलबी में 5263, एलएलएम में 903 और एमएड में 1588 आवेदन आए थे। प्रवेश परीक्षा के दौरान एलएलबी में 4501, एलएलएम में 804 और एमएड में 1410 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बुधवार को परिणाम में एलएलबी में अवनीश त्रिपाठी की प्रथम, शैलेंद्र कुमार सिंह की द्वितीय और अनुज सिंह की तृतीय रैंक आई।
इसके अलावा एलएलएम में आदित्य शुक्ला की प्रथम, रचना सिंह की द्वितीय और रजत अग्रवाल की तृतीय और एमएड में सुधाकर शर्मा की प्रथम, रिंकी धामी की द्वितीय और हरेंद्र कुमार यादव की तृतीय रैंक रही है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी और विधि संकायाध्यक्ष डाॅ. अमित सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। काउंसलिंग के लिए वेबसाइट पर अपडेट लेते रहें।
यह भी पढ़ें- बरेली: 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, दो सौ से ज्यादा काटे कनेक्शन