हल्द्वानी: भुजियाघाट में स्कूटी को टक्कर मारने वाले पिकपअ चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बीती 15 अगस्त को हुई थी घटना, हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवकों की हो गई थी मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस पर भुजियाघाट में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। हादसे में दमुवाढूंगा के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई थी। इधर, पुलिस ने एक युवक की मां की शिकायत पर वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रीती बिष्ट पत्नी शेर सिहं बिष्ट निवासी जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा खाम ने काठगोदाम थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि बीती 15 अगस्त को उसका पुत्र यश बिष्ट, दोस्त शुभम जोशी पुत्र स्व. आनंद जोशी निवासी तल्ला प्लॉट के साथ स्कूटी संख्या यूके 04 एएफ 2440 से नैनीताल की ओर जा रहा था।
इस बीच भुजियाघाट के समीप नैनीताल की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूके 04 सीए 7634 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में यश बिष्ट वाहन के टायरों के नीचे दब गया जबकि शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एसएटीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को पीछे चल रहे शुभम व यश के दोस्तों अखिल सिंह उर्फ राम, आर्यन उर्फ भय्यू ने भी देखा। वह भी अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 जेड 7540 से पीछे आ रहे थे। महिला ने बताया कि पुत्र की मृत्यु के बाद वह अवसाद में आ गई थी। इधर शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।