प्रयागराज : बरेली राइफल क्लब को स्थानांतरित करने की मांग लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

प्रयागराज, अमृत विचार। बरेली राइफल क्लब जेल रोड, बरेली को दूसरे जिले में स्थानांतरित करने के लिए मानवेंद्र सिंह द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका के तथ्यों के अनुसार बरेली राइफल क्लब 70 साल पहले कुछ समाजसेवियों द्वारा वर्ष 1952 में स्थापित किया गया था। यह क्लब घनी आबादी वाले क्षेत्र में आता है। क्लब की स्थापना राइफल और रिवाल्वर शूटिंग की ट्रेनिंग के लिए की गई है। यहां डेढ़ किलोमीटर से 2 किलोमीटर तक की रेंज वाली राइफल और रिवाल्वर की शूटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।
उक्त क्लब के नजदीक बहुमंजिला इमारतें, सरकारी कार्यालय, जेल और पुलिस लाइन है। वर्तमान समय में ट्रेनिंग के कारण स्थानीय लोगों को कई समस्याएं हो रही हैं। याचिका में कहा गया है कि जिस प्रकार पटाखों की दुकान को शहर से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है, उसी प्रकार इस शूटिंग क्लब को भी घनी आबादी के क्षेत्र से बाहर दूसरे जिले में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। याचिका में लेबनान की राजधानी बेरुत में स्थित आर्म्स डिपो में हुए धमाके का हवाला देते हुए कहा गया कि घनी आबादी के बीचो-बीच ऐसी संस्था के होने से कभी भी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही याचिका में यह प्रार्थना भी की गई है कि जिलाधिकारी, बरेली को याची के 2 मार्च 2023 के प्रत्यावेदन पर विचार करने का निर्देश दिया जाए।
यह भी पढ़ें : हरदोई : नाबालिग लड़की को उठा ले गए दबंग