हल्द्वानी: जांच में योग भवन जर्जर, अब बनेगी नई बिल्डिंग

एमबीपीजी कॉलेज में मंडी परिषद करेगा नए योग भवन का निर्माण

हल्द्वानी: जांच में योग भवन जर्जर, अब बनेगी नई बिल्डिंग

शासन से साढ़े चार करोड़ का बजट पास, 1.78 लाख की पहली किश्त जारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज का योग भवन जर्जर हालत में है। जांच में पुष्टि के बाद अब पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर इसकी जगह नई बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा। नए योग भवन के लिए शासन ने लगभग साढ़े चार करोड़ का बजट पास किया है।

कुमाऊं में सबसे अधिक छात्रसंख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में वर्ष 2010 में विधायक निधि और कॉलेज फंड से योग एवं समग्र स्वास्थ्य विभाग के भवन का निर्माण हुआ था, जो वर्तमान में जर्जर हो चुका है। कुछ समय पूर्व कॉलेज प्रशासन ने नए योग भवन के निर्माण को लेकर निदेशालय को प्रस्ताव भेजा था।

निदेशालय ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया। जिस पर शासन ने मुहर लगाते हुए कार्यदायी संस्था मंडी परिषद रुद्रपुर को एक लाख 78 हजार रुपये की पहली किश्त जारी कर दी। लेकिन संस्था ने कॉलेज प्रशासन से भवन को गिराने से पूर्व जांच कराने को कहा। इस पर पंतनगर विश्वविद्यालय की टीम से भवन की जांच कराई गई। 

सोमवार को जांच टीम ने प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें पाया गया कि भवन के कॉलम और दीवार कभी भी खतरे का सबब बन सकते हैं। प्राचार्य ने जांच रिपोर्ट कार्यदायी संस्था को भेज दी है। उम्मीद है कि जल्द ही पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।

5 मंजिला बनेगी बिल्डिंग, 4 नए विभाग खुलेंगे

एमबीपीजी कॉलेज में नए योग भवन की बिल्डिंग करीब पांच मंजिला होगी। इसमें योग के साथ-साथ 4 अन्य नए विभाग भी खोले जायेंगे। पहले चरण में तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण होगा। इसके बाद दो मंजिला बिल्डिंग और बनाई जायेगी। वर्तमान में योग भवन की बिल्डिंग दो मंजिला ही थी, जो जर्जर हो चुकी है।


पंतनगर विवि की टीम ने योग भवन के सभी कमरे देखे। जांच में सभी जर्जर पाये गये हैं। रिपोर्ट को कार्यदायी संस्था मंडी परिषद को भेज दिया गया है। कार्य कब से शुरू करना है वह संस्था ही तय करेगी।
- डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य, राजकीय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी

यह भी पढ़ें: रामनगर: एक साल से दुर्घटना कारित करने वाला न पकड़ने पर रोष    
 

ताजा समाचार

बदायूं में मौजूद सात पाकिस्तानी महिलाओं का क्या होगा ? शासन से निर्देश का इंतजार
मुरादाबाद: फोटो खींचने के बहाने ली अंगूठी....फिर चकमा देकर फरार हुआ ठग
Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट