बरेली: व्यापारियों ने पलटा फास्टफूड का ठेला, हंगामा
बरेली, अमृत विचार। बटलर प्लाजा में फास्टफूड का ठेला लगाने वाले शख्स को कई दिनों से बटलर के कुछ व्यापारी ठेला हटाने का दबाव बना रहे थे। आज उन लोगों ने हल्की कहासुनी होने पर उसका फास्टफूड का ठेला ही लौट दिया, जिससे वहां हंगामा हो गया। लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
किला क्षेत्र के मोहल्ला जगाती में रहने वाले 50 वर्षीय रामकुमार देवल पांच साल से बटलर प्लाजा के गेट पर फास्टफूड का ठेला लगाते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि कुछ व्यापारी उनके ठेले का हटाना चाहते हैं। जिस कारण उन्हें परेशान करते रहते है। आज कुछ व्यापारी उसके ठेले पर आए और ठेला हटाने का कहा। उसके मना करने पर नाजिम, दानिश व फैजल ने अपने साथियों के साथ उसका ठेला पलट दिया, जिससे वहां हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: देवरनियां पुलिस ने दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी