हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में टेनिस कोर्ट की हुई कमी, खेल विभाग भी नहीं की कोई पहल 

कुमाऊं में मुश्किल से 6 से 7 टेनिस कोर्ट ही बचे हुए शेष 

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में टेनिस कोर्ट की हुई कमी, खेल विभाग भी नहीं की कोई पहल 

टेनिस कोर्ट के लिए खिलाड़ियों ने लगाई राज्य सरकार से गुहार 

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल में लान टेनिस कोर्ट धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए है। ऐसा कहा जाता है कि करीब 75 वर्ष पूर्व पूरे कुमाऊं के मुख्य नगरों में बजरी, सीमेंट व घास के अनगिनत टेनिस कोर्ट मौजूद थे लेकिन धीरे-धीरे गायब होते चले गए। 

वर्तमान में पूरे कुमाऊं मंडल में मुश्किल से 6 से 7 टेनिस कोर्ट ही शेष है, वहीं कुमाऊं इलाके में न तो किसी राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में टेनिस कोर्ट बनाए गए है न ही राज्य सरकार की ओर से कोई प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इसके उलट क्रिकेट व बैडमिंटन जैसे खेलों की स्थिति बिल्कुल भिन्न है सरकारी स्तर पर कुमाऊं में भव्य अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कई मैदान मौजूद हैं।

स्थानीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए क्षेत्र में सरकारी स्तर पर टेनिस खेल के प्रति उदासीनता छाई हुई है। वैसे तो सभी खेलकूद में शारीरिक श्रम करना पड़ता है जो हमें प्राकृतिक रूप से चिकित्सा मिलती है और शरीर स्वस्थ्य बना रहता है। लेकिन टेनिस खेल का अपने आप में विशेष है, टेनिस खेलने के कई सारे लाभ है। इसमें शरीर की हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत रखते हुए स्ट्रेस रिलीफ देता है।

टेनिस श्वसन तंत्र को बेहतर बनाता है। टेनिस खेलने से  हृदय की बीमारियों लगभग नहीं होती हैं यहां तक कि कार्डियोवैसकुलर जैसी बिमारी को 55 प्रतिशत तक कम कर देता है। हार्ट अटैक व स्ट्रोक से बचाता है, टेनिस खेलने से आयु में 9 से 10 वर्ष तक की वृद्धि होती है। वहीं टेनिस खेल 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तर पर विभिन्न देशों में टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। 

नैनीताल की ओर से उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करूंगा कि अपने स्तर से कहीं पर जिले के आसपास सरकारी बंजर भूमी आवंटित कर टेनिस खेल को प्रमोट करने में सहायता करें। -निर्वाण उपाध्याय, टेनिस खिलाड़ी

अन्य प्रदेशों व देहरादून जनपद की तरह यहाँ भी इस खेल के स्तर में सुधार हो व नैनीताल जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए स्थानीय क्षेत्र, उत्तराखंड प्रदेश व भारत का नाम रोशन करें। - गौरांश कांडपाल, विजेता अंडर-14 सैम टेनिस टूर्नामेंट

टेनिस कोर्ट के लिए जनपद में वर्तमान समय अभी कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन आने वाले समय में टेनिस कोर्ट के लिए विकल्प तैयार किया जाएगा। टेनिस खेल के लिए विगत वर्षों में खिलाड़ियों की रूचि देखने को मिली है। - जानकी कार्की, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: गवाही से नाराज दबंगों ने मां और दिव्यांग बेटे को लहूलुहान किया
 

ताजा समाचार

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा, एचडीएफसी बैंक को हुआ सबसे अधिक लाभ
शाहजहांपुर: पति और बच्चों की मौत के बाद बदहवास कौशल्या, रोते-रोते हो गई बेहोश
मुरादाबाद : नवरात्र के पहले दिन काली माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए मां के दर्शन और प्रसाद चढ़ाया 
Bareilly: पुराने जख्म! जस्टिस वर्मा का वो फैसला जिसे आज तक नहीं भूले पप्पू भरतौल
Indian Economy: ईवाई का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि