प्रयागराज : मकान खाली कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। कब्जा किये हुए मकान को खाली कराने गई पुलिस टीम वह कुछ हमलावरों ने हमला बोल दिया। पुलिस से झगड़ा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पति-पत्नी और उनके बेटों समेत कई अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उपनिरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव की ओर से दर्ज मुकदमे में लिखा गया है कि जिलाधिकारी के आदेश पर वह 20 अगस्त को पुलिस बल के साथ कंधईपुर स्थित बैंक से नीलाम मकान को खरीदार के पक्ष में खाली कराने लिए टीम के साथ गए हुए थे। वह मकान के सामने पहुंचे तो पहले से दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। वहां मौजूद एक महिला खुद को अशोक कुमार ओझा की बेटों बता रही थी। उसके साथ रहे तीन-चार लड़कों ने खुद को उनका बेटा बताया। उस दौरान मकान खाली कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुये गाली गलौच करने लगे।
सरकारी काम को करने से पुलिस टीम को रोक दिया गया। मौके पर रहे लोगो ने पुलिस पर हमला बोल दिया। मामले में धूमनगंज थाने में अशोक कुमार ओझा, उसकी पत्नी, बेटों और अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
ये भी पढ़ें -उन्नाव के लाल अंशु का कमाल, एक के बाद एक जीते तीन स्वर्ण पदक