अयोध्या: छात्र पदाधिकारियों का हुआ बैज प्रेजेंटेशन व शपथ ग्रहण

अयोध्या: छात्र पदाधिकारियों का हुआ बैज प्रेजेंटेशन व शपथ ग्रहण

अयोध्या, अमृत विचार। उदया पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित एक समारोह में छात्र पदाधिकारियों का बैज प्रेजेंटेशन, मार्च पास्ट एवं शपथ ग्रहण हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई। मुख्य अतिथि उदया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। 

बच्चों के भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाने का उत्तरदायित्व विद्यालय और अध्यापकों का है। विद्यालय की डायरेक्टर अपूर्वा त्रिपाठी ने कहा कि हमने बच्चों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा और नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। 

अभिभावकों से यह अपेक्षा है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करते रहें। इससे पूर्व अपूर्वा त्रिपाठी और अभय सिंह ने पदाधिकारियों को बैज और पहचान पत्र दिए। इस अवसर प्रंसिपल जीवेन्द्र सिंह, वाइस प्रिंसिपल निधि सिन्हा सहित विद्यालय के कर्मचारी और अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवायें ध्वस्त, अखिलेश यादव बोले- न इलाज मिल रहा है न दवा