बरेली: जोगी नवादा एक बार फिर छावनी में तब्दील, RAF और PAC समेत तैनात किए गए 700 पुलिसकर्मी
अंतिम सोमवार के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा

फोटो- जोगी नवादा मे हालात सामान्य नूरी मंस्जिद के पास तैनात पुलिस फोर्स।
बरेली, अमृत विचार। सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए एक बार फिर जोगीनवादा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां आरएएफ, पीएसी समेत कुल 700 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है, जो पूरे क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति को प्रशासन ने पहले ही निरस्त कर दिया है। ऐसे में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
जोगीनवादा में फिर से किसी तरह की कोई विवाद न हो इस कारण पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं। सावन के प्रत्येक सोमवार की तरह अंतिम सोमवार से पहले शुक्रवार से ही जोगीनवादा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह ही 300 पुलिस कर्मियों के साथ तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ की लगाई गई है।
अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। एडीजी,आईजी समेत एसएसपी खुद पूरी मानीटरिंग कर रहे हैं। उधर कांवड़ यात्रा निकालने वाले महंत डॉ. राकेश का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने उनकी कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति निरस्त कर दी है। फिर भी वह कांवड़ियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कांवड़ यात्रा निकलेगी या नहीं।
रविवार को और बढ़ाई जाएगी फोर्स
जोगीनवादा में रविवार को और फोर्स बढ़ा दी जाएगी। यहां करीब एक हजार जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों को तलाशी और पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा, ताकि कोई खुराफाती माहौल न बिगाड़ सके।
शांतिपूर्वक संपन्न हुई जुमा की नमाज
जोगी नवादा में शुक्रवार की होने वाली जुमा की नमाज को देखते हुए भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट था। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि नमाज के बाद किसी तरह की छुट-पुट घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। साथ ही मस्जिद के आस-पास भी पुलिस फोर्स लगातार गश्त करती रही। हालांकि शांतिपूर्वक जुमा की नमाज संपन्न हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। ऐसे में कांवड़ यात्रा नहीं निकलेगी। आरएएफ, पीएसी समेत कुल सात सौ पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। जो रविवार को बढ़ाकर एक हजार कर दिए जाएंगे--- राहुल भाटी, एसपी सिटी।
यह भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन, जानिए राखी बांधने के लिए कौन सा दिन रहेगा शुभ