बरेली: रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन, जानिए राखी बांधने के लिए कौन सा दिन रहेगा शुभ

बरेली: रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन, जानिए राखी बांधने के लिए कौन सा दिन रहेगा शुभ

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को मनाने को लेकर लोगों में संशय है। हालांकि ज्योतिषयों का कहना है कि यह त्योहार हमेशा भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। ऐसे में 31 को ही इसे मनाना शुभकारी है।

मारवाड़ीगंज स्थित आराध्य ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित ने बताया कि शुभ और मंगलकारी मुहूर्त में ही भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा जाता है। 30 अगस्त को सुबह 10 बजे तक चतुर्दशी है उसके बाद पूर्णिमा लगेगी। पूर्णिमा की शुरुआत के साथ-साथ भद्रा लग जाएगी, जो रात 9.02 बजे तक रहेगी।

निर्णय सिंधु के अनुसार चतुर्दशी युक्त पूर्णिमा एवं भद्राकाल और रात्रि को राखी बांधने से भाई की आयु छीड़ होती है। बताया कि शास्त्रों के अनुसार राखी बांधने के लिए अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7:05 बजे तक पूर्णिमा रहेगी और उदय व्यापिनी पूर्णिमा होने के कारण पूरे दिन ही मान्य होगी।

इसी कारण रक्षा बंधन 31 अगस्त को ही शुभ है। इस दिन खास बात ये है कि 31 अगस्त को भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। पशुपति नाथ मंदिर के पुजारी पं. मुकेश मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहूर्त की जानकारी के अभाव में लोगों में दोनों तिथियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पंचांग के अनुसार 31 को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाना शुभकारी होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में सोमवार को नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा, आवेदन तीसरी बार निरस्त...जानिए मामला