उप्र: मेरठ में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जानी क्षेत्र के मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जानी क्षेत्र के मीरपुर जखेड़ा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मीरपुर जखेड़ा गांव निवासी जगपाल (38) …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जानी क्षेत्र के मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जानी क्षेत्र के मीरपुर जखेड़ा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मीरपुर जखेड़ा गांव निवासी जगपाल (38) और पवन (40) दोस्त थे। दोनों ही व्यक्ति मजदूरी का काम करते थे।

मंगलवार की शाम पवन और जगपाल ने गांव में अवैध शराब का धंधा करने वाले एक व्यक्ति से शराब खरीदकर शराब पार्टी की थी। जिसके बाद दोनों अपने- अपने घरों पर जाकर सो गए। बुधवार की सुबह से ही दोनों की हालत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए मेरठ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों दोस्तों की मौत हो गई।

श्रेत्राधिकारी सरधना आरपी साही और जानी थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों के शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार किया है। घटना के बाद पुलिस ने गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के घरों पर दबिश दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।