हल्द्वानी: सर्वर न चलने से बंद है डाकघर में आधार काउंटर

हल्द्वानी: सर्वर न चलने से बंद है डाकघर में आधार काउंटर

हल्द्वानी, अमृत विचार। विगत कई माह से प्रधान डाकघर में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिसके चलते लोगों के सामने जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने डाक अधीक्षकों को पत्र लिखकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के नये आधार कार्ड बनाने पर रोक लगा दी थी। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड धारक में जन्मतिथि को छोड़कर नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि संशोधित करवा सकेंगे।

यूआईडीएआई के जिम्मेदारों के मुताबिक राज्य में 100 फीसदी 18 प्लस के आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा बनाए जा चुके हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि बाहरी देशों से आने वाले ऐसे लोग भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर कार्ड बनवा सकते हैं, जो यहां के मूल निवासी नहीं हैं। इसी को देखते हुए ये रोक लगाई गई है।
 

इधर प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि अभी भी कई मूल निवासियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, जिसके चलते कई लोगों ने प्रधान डाक घर में आवेदन किए थे। यूआईडीएआई ने फिर से आधार कार्ड बनाने की मंजूरी दी हुई है। लेकिन कई दिनों बाद भी प्रधान डाक घर में यूआईडीएआई का सर्वर जनरेट नहीं हो पाया है, जिसके चलते प्रधान डाकघर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए काउंटर नहीं खुल पाया है।