बरेली: 48 घंटे में बेटी नहीं मिली तो डीएम कार्यालय के सामने दे दूंगी जान
बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर की महिला ने 48 घंटे में लापता बेटी नहीं मिलने पर डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इससे अफसरों में खलबली मच गई है।
शाहजहांपुर जिले के थाना खुदागंज क्षेत्र की लीलावती के अनुसार उनकी पुत्री अनीता देवी 5 अगस्त को अधिवक्ता के चैंबर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर कोतवाली में मामला दर्ज कराया, मगर पुलिस अब तक उनकी बेटी को खोज नहीं सकी है। आरोप है कि पुलिस-प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
कहा कि 48 घंटे के अंदर बेटी नहीं मिलती है या फिर पुलिस-प्रशासन कोई सही जानकारी नहीं देता है तो वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगी। मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह ने मामले में संबंधित थाना पुलिस को पत्र लिखा है। डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ एलआईयू, इंस्पेक्टर कोतवाली समेत अन्य अधिकारियों को इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: दबंगों ने युवक पर बंदूक तानकर खेत से कराया मिट्टी का खनन, रिपोर्ट दर्ज