Gonda Police Transfer : तीन सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 42 की तैनाती में फेरबदल

एसपी अंकित मित्तल ने देर रात किया 45 उपनिरीक्षकों का तबादला

Gonda Police Transfer : तीन सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 42 की तैनाती में फेरबदल

गोंडा, अमृत विचार। खोंड़ारे थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामधारी दिनकर व अखिलेश यादव तथा परसपुर में तैनात एसआई राजन सिंह को ड्यूटी में शिथिलता बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही 42 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल किया गया है। एसपी ने सोमवार की देर रात 45 निरीक्षकों के तबादले किए। 

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल लगातार महकमें की ओवरहालिंग में जुटे हैं। एसपी ने सोमवार की देर रात‌ विभिन्न थानों पर तैनात 45 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर खोंडारे थाने में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर रामधारी दिनकर, अखिलेश यादव व परसपुर में तैनात राजन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा 42 उपनिरीक्षक इधर से उधर किए गए हैं। राम प्रकाश चंद्र पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज, खुश मोहम्मद खान पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली देहात व प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मनकापुर बनाया गया है। 

उपनिरीक्षक अवनीश शुक्ला कोतवाली देहात से वजीरगंज, अरविंद कुमार सिंह कोतवाली देहात से तरबगंज, राकेश कुमार इटियाथोक से छपिया, चंद्रशेखर प्रकाश सिंह इटियाथोक से छपिया, रणविजय सिंह इटियाथोक से कर्नलगंज, रमाशंकर दुबे इटियाथोक से महिला थाना व बीरबल को इटियाथोक से वजीरगंज भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह महिला थाना से खरगूपुर, दूधनाथ चतुर्वेदी खरगूपुर से नवाबगंज, राम प्रसाद सिंह खरगूपुर से कोतवाली नगर, बलराम सिंह मनकापुर से इटियाथोक, उमेश कुमार मोतीगंज से मनकापुर, सुनील कुमार रावत मोतीगंज से इटियाथोक, पशुपति नाथ तिवारी धानेपुर से इटियाथोक व शशि भूषण सिंह धानेपुर से इटियाथोक भेजे गए हैं। 

उपनिरीक्षक अमित यादव खोडारे से करनैलगंज, ओम प्रकाश पासवान खोडारे से मोतीगंज, बृजेश कुमार छपिया से वजीरगंज, अजय कुमार सिंह करनैलगंज से खोडारे, नीरज कुमार कटरा बाजार से मोतीगंज, मायाराम कटरा बाजार से खोंडारे व सुनील कुमार को परसपुर से कटरा बाजार थाने में तैनात किया गया है। 

उप निरीक्षक नेबू लाल राणा पुलिस लाइन से धानेपुर, प्रशांत शुक्ला पुलिस लाइन से करनैलगंज, पेशकार यादव पुलिस लाइन से कटरा बाजार, मानिक राज सिंह यादव पुलिस लाइन से मोतीगंज, शैलेश राय पुलिस लाइन से छपिया, विनोद चंद्र जायसवाल पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, रमाशंकर यादव पुलिस लाइन से खोडारे, संजीव कुमार राय पुलिस लाइन से कौडिया, मानिकचंद राम पुलिस लाइन से कटरा बाजार, प्रमोद कुमार सिंह पुलिस लाइन से कटरा बाजार, संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से कटरा बाजार, अमरनाथ पुलिस लाइन से कोतवाली नगर,  स्वामीनाथ सिंह पुलिस लाइन से तरबगंज व जय हिंद न्यायालय सुरक्षा से थाना तरबगंज भेजे गए हैं। 

3 दिन पहले चौकी प्रभारी न्यायालय बनाए गए उदय नारायण तिवारी को हटाकर अंगुष्ठ छाप में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर डीसीआरबी के उपनिरीक्षक राम आश्रय यादव को चौकी प्रभारी न्यायालय बनाया गया है। उपनिरीक्षक मदन जी शुक्ला को आयोग सेल से अपर पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें -हरदोई में भतीजे ने शराब पिलाकर चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला, 6 लाख रुपये बने हत्या की वजह

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में