बरेली: पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं, 291 शिक्षकों का दो माह से अटका वेतन

बरेली, अमृत विचार। दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। बेसिक शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर उनका डाटा अब तक अपलोड नहीं हो सका है। वेतन भुगतान में देरी पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पत्र जारी कर बीएसए से नाराजगी जाहिर की है।
दो माह पहले अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जिले में 291 शिक्षक आए थे। इन शिक्षकों को अभी स्कूल आवंटित नहीं किए गए हैं। हालांकि, इन्हें नगर के स्कूलों में ही शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने विभाग को 20 अगस्त तक दूसरे जनपदों से आए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए थे, मगर अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। इसके पीछे विभागीय कर्मियों की लापरवाही बताई जा रही है।
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों का डाटा अपलोड कर वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के हरीश बाबू शर्मा का कहना है कि वेतन में देरी के कारण शिक्षकों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: पेंशन के लिए आठ माह से धक्के खा रहा सेवानिवृत्त दरोगा