हल्द्वानी: सर्विस के लिए दिया ई-रिक्शा हुआ गायब

हल्द्वानी: सर्विस के लिए दिया ई-रिक्शा हुआ गायब

हल्द्वानी, अमृत विचार।  ई-रिक्शा चालक ने सर्विसिंग के लिए रिक्शा दिया। वहां से ई-रिक्शा गायब हो गया। तब से इंटरप्राइजेज के मालिक व प्रबंधक चालक को टरका रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भुवन चंद्र आर्य निवासी फ्रेंडस कॉलोनी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उसका ई-रिक्शा यूके 04 ईके 3102 को बीती 21 जुलाई को केके इंटरप्राइजेज देवलचौड़ में सर्विसिंग के लिए दिया था। तीन दिन बाद,  24 जुलाई को जब वह रिक्शा लेने पहुंचा तो प्रबंधक अमित ने बताया कि उसका ई-रिक्शा चोरी हो गया है। साथ ही कहा कि इसकी चोरी की एफआईआर लिखवा दो तो बीमा कंपनी से क्लेम दिलवा देंगे।

इस पर उसने ई-रिक्शा गायब होने की सूचना ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी को दी। तब से वह ई-रिक्शा की मांग कर रहा है लेकिन ई-रिक्शा नहीं दिया जा रहा है। आशंका जताई कि केके इंटरप्राइजेज के मालिक व प्रबंधक ने मिलकर उसका ई-रिक्शा गायब कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: गदरपुर: मछली पकड़ने गया बालक नदी में बहा, तलाश में जुटी एनडीआरएफ