'बिना किसी पूर्व शर्त' के उत्तर कोरिया के नेता से मिलने को तैयार जो बाइडेन, जानें पूरा मामला

'बिना किसी पूर्व शर्त' के उत्तर कोरिया के नेता से मिलने को तैयार जो बाइडेन, जानें पूरा मामला

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरियाई प्रायद्वीप पर सुरक्षा और परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से “बिना किसी शर्त के” मिलने को तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने जापानी समाचार एजेंसी क्योडो के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “उन्होंने (उत्तर कोरिया) उस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह अभी भी मेज पर है।

 हम बिना किसी पूर्व शर्त के बैठकर बातचीत करने को तैयार हैं।” किर्बी ने यह नहीं बताया कि शीर्ष स्तरीय बैठक आयोजित करने की पेशकश कब की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि बिडेन प्रशासन प्योंगयांग तक पहुंचने के प्रयास बढ़ा रहा है। 

किर्बी ने एक बैठक में प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया की कमी का जिक्र करते हुए कहा, “लेकिन इसके अभाव में, और अब तक उन्होंने (किम) ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और हमारे कोरियाई और जापानी सहयोगियों की रक्षा के लिए हर तरह से तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में सिख व्यक्ति पर सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों को चाकू मारने का आरोप