रामपुर : रंजिश के चलते दबंगों ने महिला को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
By Bhawna
On
रामपुर, अमृत विचार। मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने महिला को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजईया गांव निवासी नीरू यादव का कहना है कि उसका अपने रिश्तेदारों से रंजिश चली आ रही है। उसी के चलते कुछ दिन पहले आरोपी मौका पाकर उसके घर में घुस गए।
महिला से गाली-गलौज करते हुए उसको लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। बाद में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पदम सिंह, पप्पू, जगपाल सिंह और अनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें : रामपुर: पटवाई में वाहन आगे निकालने को लेकर कांवड़ियों में मारपीट, एक पक्ष ने राइफल लहराई...पुलिस मुस्तैद