रुद्रपुर: टाइल्स कारोबारियों के कागजातों की जांच जारी

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों प्रीत विहार में मंडलायुक्त दीपक रावत के टाइल्स की दुकानों पर छापा मारने और अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश देने के बाद पहले राज्य कर विभाग और फिर जिला विकास प्राधिकरण ने प्रशासन की टीम के साथ कार्रवाई शुरू की थी। इसी के तहत राज्य कर विभाग की टीम टाइल्स कारोबारियों की जांच में जुटी है। जल्द ही कागजातों की जांच पूर्ण होगी।
विगत दिनों कुमाऊं आयुक्त ने टाइल्स की दुकानों में छापा मारकर सीलिंग की जमीन से दुकान खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य कर विभाग को निर्देश दिये थे कि वे कारोबारियों के कागजातों की जांच करें कि क्या वे जीएसटी टैक्स चुका रहे हैं या नहीं। इसके अलावा वे टाइल्स कहां से मंगा रहे हैं।
ई-वे बिल भरा जा रहा है या नहीं समेत कई जानकारी जुटाने के निर्देश थे। मंडलायुक्त की कार्रवाई के बाद दूसरे दिन राज्य कर विभाग की टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
इस बीच टीम ने 12 कारोबारियों में से सात कारोबारियों के कागजातों की जानकारी जुटाई। इसमें कुछ कारोबारी कागजात नहीं दिखा पाये थे। टीम ने उन्हें कागजात लेकर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये थे, लेकिन दूसरे दिन जिला विकास प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते टाइल्स कारोबारी राज्य कर विभाग के कार्यालय नहीं पहुंच सके। कारोबारियों ने विभाग से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी। इस कारण विभाग की जांच जारी है। राज्य कर अधिकारी प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।