मुरादाबाद :  बहुत बाद में आया इस्लाम, सब हिंदू से ही कन्वर्ट हुए....गुलाम नबी आजाद के बयान पर सपा सांसद का पलटवार

मुरादाबाद :  बहुत बाद में आया इस्लाम, सब हिंदू से ही कन्वर्ट हुए....गुलाम नबी आजाद के बयान पर सपा सांसद का पलटवार

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि मुसलमानों से भी ज्यादा पुराना हिंदू धर्म है।  इस्लाम 1500 साल पहले आया है और सभी हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं।

सपा सांसद हसन ने कहा कि इसमें नई बात क्या है? इस्लाम की तारीख 1450 साल पुरानी है। लेकिन, इस्लाम के उसूल हजारों साल पुराने हैं। जब लगातार पैगंबर आए आए थे, इस्लाम की पहचान तो 8000 साल पुरानी बातों से भी साबित हुई है। सपा सांसद ने कहा कि हां, इस्लाम मुकम्मल 1450 साल पहले हुआ है, यह बात बिल्कुल सही है। सपा सांसद ने कहा वो इतने बड़े ज्ञानी नहीं हैं कि ये बता दें कि 1500 साल पहले क्या था और क्या नहीं था?

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 10-20 मुसलमान बाहर से आएं होगे और वह आक्रमणकारियों की फौज के साथ थे। बाकी तो सभी मुसलमान हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं। कहा कि इसकी सबसे मिसाल हमारे कश्मीर में है।  कश्मीर में 600 साल पहले कौन मुसलमान था? सारे कश्मीरी पंडित थे। सब कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए। हमारे हिंदू भाई शव को जलाते हैं, राख को नदी में प्रवाहित करते हैं। हमारे यहां मुसलमान मरने के बाद जमीन के अंदर दफन होता है। हम सभी का शरीर तो इसी भारत माता की मिटटी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान। सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं।

सपा सांसद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं कि कश्मीर में 600 साल पहले एक भी मुसलमान नहीं रहता था तो यह तो सबको पता है कि मुसलमान रहता कहां था सभी लोग कन्वर्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो लोगों की मौत...गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा