रायबरेली: चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा गंगा का जलस्तर, पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण

रायबरेली: चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा गंगा का जलस्तर, पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण

डलमऊ, रायबरेली, अमृत विचार। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए खतरे के बिंदु को छूने के लिए बेताब है। जिससे गंगा कटरी क्षेत्र के ग्रामीण और क्षेत्रीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गंगा का जलस्तर आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया है जिससे ग्रामीण घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। वही गंगा कटरी क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो जाने से मवेशियों में चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को राहत देने के लिए कागजी घोड़ा दौड़ा रहा है।

बुधवार को केंद्रीय जल आयोग द्वारा गंगा का जलस्तर 98. 560 मीटर नापा गया गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 98. 360 मीटर तथा खतरे का बिंदु 99.360 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग द्वारा गंगा का जलस्तर 2 घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते गंगा कटरी क्षेत्र के चक मलिक भीटी, पूरे डगरी, जहांगीराबाद, जमाल नगर मोहद्दीनपुर, अंबहा, बबूरा, पूरे रेवती सिंह, चांदपुर लुक, कल्याणपुर बेती आदि के साथ तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

02

गंगा नदी का जलस्तर कटरी क्षेत्र के गांव तक पहुंचने लगा है जिससे खेतों के आस पास बने मकानों के चारों और गंगा का पानी भर जाने से लोग घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हो गए हैं। गांव के सदन तिवारी, बबलू द्विवेदी, राजबहादुर, राजकरण आदि के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे नदी का पानी गांव के चारों तरफ भर गया है।

खेतों के आसपास बने मकान के चारों ओर जल भराव हो जाने से लोग घरों का सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने को मजबूर हो गए हैं। यही नहीं कटरी क्षेत्र में लोग लगे नलकूपों को लाने के लिए भारी मशक्कत के बाद गहरे नाले को पार करते हुए सुरक्षित स्थान पर ला रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गई जिससे अप्रिय घटना का भय व्याप्त है।

ग्रामीणों ने बताया कि कटरी क्षेत्र की कृषि भूमि जल मग्न हो जाने से मवेशियों को चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। हजारों बीघा धान, उड़द और सरसो की फसल में जलभरव होने लगा है। जिससे फसल के नुकसान का भय सताने लगा है। उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी बाढ़ चौकिया पर क्षेत्रीय लेखपालों की तैनाती कर दी गई है। और गंगा के जल स्तर पर निगरानी रखने तथा नाव आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -बहराइच में विहिप पदाधिकारियों ने पकड़ा गोवंश लदा पिकअप, केस दर्ज

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी