बरेली: इन्वर्टिस तिराहे पर 15 फुट ऊंचा त्रिशूल और डमरू लगाएगा बीडीए

बरेली: इन्वर्टिस तिराहे पर 15 फुट ऊंचा त्रिशूल और डमरू लगाएगा बीडीए

बरेली, अमृत विचार : नाथनगरी में प्रवेश करते समय शिवमय माहौल का एहसास कराने के लिए बीडीए शहर के चारों प्रवेश द्वारों पर त्रिशूल और डमरू लगवाएगा। लखनऊ हाईवे पर इन्वर्टिस तिराहे पर 15 फुट ऊंचा त्रिशूल लगाने की तैयारी शुरु हो गई है। स्टील का एक और त्रिशूल झुमका तिराहे पर लगाया जाएगा। इसके बाद बदायूं और पीलीभीत रोड पर करीब आठ फुट ऊंचा ओम लगाया जाएगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन ने नाथ कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी है। प्रारंभिक तौर पर इस परियोजना को बीडीए ने तैयार कराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया तो उन्होंने इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव ने भी नाथ कॉरिडोर परियोजना की प्रशंसा की थी।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के साथ पिछले दिनों प्रमुख सचिव पर्यटन को भी प्रोजेक्ट की प्रजेंटेशन दी गई थी तो उन्होंने भी पर्यटन विभाग से मंदिरों का विकास वैदिक स्थापत्य के आधार पर कराने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: समय पूरा फिर भी कार्रवाई के डर से लगा रहे शिविर

ताजा समाचार

बदायूं: दूध के 12 हजार रुपये की उधारी के लिए की थी दूधिया की हत्या, दो गिरफ्तार, एक फरार
श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट
Chitrakoot: दिव्यांग विश्वविद्यालय में बवाल; कई छात्र घायल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पुनर्मूल्यांकन में मनमानी करने का आरोप
कासगंज: हाईस्कूल का 92.62, इंटरमीडिएट में 81.57 फीसद रहा बोर्ड परीक्षा का परिणाम
पहलगाम आतंकी हमला : अरिजीत सिंह का Concert हुआ रद्द, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सिंगर ने लिया फैसला 
सिंधु जल संधि पर रोक से भारत के इन राज्यों को होगा लाभ, बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान