लखीमपुर खीरी: आंधी-बारिश का कहर...1200 गांवों में ठप रही 15 घंटे बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

आधे से अधिक गांवों में शुक्रवार को बहाल होगी बिजली आपूर्ति

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बुधवार रात और गुरुवार की सुबह से दोपहर तक हुई आंधी-बारिश से जहां भीषण गर्मी से निजात मिल गई, वहीं बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने और फसलें चौपट होने से हाहाकार मच गया है। लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, पलिया कलां, सिकंदराबाद, रजागंज, मोहम्मदी, बेहजम, मझगईं, निघासन, धौरहरा और मितौली आदि क्षेत्र के 1200 से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली की लाइनों पर पेड़ गिर गए। दर्जनों बिजली पोल टूट गए। कुछ इलाकों की बिजली 15 घंटे बाद बहाल हो गई, जबकि आधे से अधिक गांवों में शुक्रवार तक बिजली आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद है।

जिले में आंधी से जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली लाइनों पर गिरने से तार टूट गए। बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। जहां-जहां बिजली लाइनों पर पेड़ गिरे हैं, वहां बिजली कर्मचारी लाइनें दुरुस्त करने में जुटे रहे। बुधवार की रात धूल भरी आंधी आने से सड़कों पर ट्रैफिक जहां का तहां रुक गया। तेज आंधी के बार रात में बारिश हुई। बाद में बारिश थम गई, लेकिन तेज हवाएं चलती रहीं। गुरुवार की सुबह गरज के साथ फिर बारिश शुरू हो गई। जिले भर में रुक-रुककर पूर्वान्ह 11 बजे तक बारिश होती रही। आंधी-बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकांश गेहूं कट चुका है, लेकिन अभी खेतों से नहीं उठ पाया है। 

बारिश के कारण कटे लगे गेहूं के बोझ भीग गए, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुई है। तेज आंधी के कारण गन्ने की फसल भी गिर गई है। हालांकि बारिश से गन्ने की उपज को फायदा पहुंचा है। आंधी और बारिश के कारण शहर के मोहल्ला गढ़ी, छाउछ, खीरी टाउन, गोला रोड, सीतापुर रोड, बेहजम रोड की मेन लाइन के तार और खंभे टूटने से मोहल्ल हाथीपुर, निर्मलनगर, शास्त्रीनगर, बहादुरनगर, महाराजनगर, राजाजीपुरम, छाउछ, रामनगर कॉलोनी, मिश्राना, मेला मैदान, ईदगाह, एलआरपी आदि लगभग सभी मोहल्लों के 50 हजार उपभोक्ता बिजली आपूर्ति न होने से बेहाल रहे।

संबंधित समाचार