हल्द्वानी: गड्ढों में बैठकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
धान मिल के पास और 9 माह पहले बनी मुक्त विश्वविद्यालय वाली सड़क में हुए गड्ढों को लेकर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने और आए दिन इनमें लोगों के चोटिल होने पर तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने प्रदर्शन किया। पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्त्व में बुधवार को गड्ढों में बैठकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मनोज जोशी ने बताया कि धान मिल के पास सड़क में बहुत बड़े गड्ढे हो गए हैं।सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराने पर एक-दो गड्ढों में रोड़ी डाल दी गई। जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं। बुधवार को एक साइकिल सवार गड्ढे में गिरने से चोटिल हो गया। वहीं दूसरी तरफ लगभग 9 माह पहले बनाई गई उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय वाली सड़क में भी काफी बड़े गड्ढे हो गए हैं।
मनोज जोशी ने बताया कि पूर्व में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कहा कि जल्द सभी गड्ढे नहीं भरे गए तो उक्त स्थान पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान भुवन जोशी, गोविंद अधिकारी, पवन जोशी, रमेश चन्द्र, धर्मेंद्र कश्यप, हिमांशु, शैलेंद्र, ,नीरज आदि लोग मौजूद थे।