राहुल गांधी का स्थान पागलखाना होना चाहिए : साक्षी महाराज
On
उन्नाव, अमृत विचार। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। सांसद ने कहा मुझे लगता है कि राहुल गांधी का स्थान पागलखाना में होना चाहिए।
दरअसल, सांसद से मणिपुर की घटनाओं के लेकर कुछ मीडिया कर्मियों ने प्रश्न किया था कि राहुल का आरोप है कि मणिपुर हिंसा के दौरान वहां सरकार की ओर से कोई नहीं गया। इतना सुनते ही सांसद हमलावर हुए और राहुल को पागल खाने भेजे जानें की टिप्पणी कर दी। सांसद ने कहा 25 केंद्रीय मंत्री वहा पड़े रहे। गृहमंत्री अमित शाह खुद वहां गए। मणिपुर में कोई पहली बार हालत नही बिगड़े। धीरे धीरे स्थित शांत हो रही है। पहले मणिपुर कोई जाता नही था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत ITBP के जवानों ने निकाली बाइक रैली