सुल्तानपुर : दफन किये गए शव को निकाला बाहर, किया जाएगा पोस्टमार्टम

सुल्तानपुर : दफन किये गए शव को निकाला बाहर, किया जाएगा पोस्टमार्टम

सुल्तानपुर, अमृत विचार। जून में रोजगार के लिए परदेश गए किशोर की मौत के बाद परिजनों ने शव को दफना दिया था। मृतक की मां ने मृत्यु का कारण जानने के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम के आदेश के बाद पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रविवार को शव खोदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चका बभनगवा गांव से जुड़ा है। गांव निवासी किशोर सरफराज (17 )पुत्र वारिश अली अपने साथियों के साथ जून महीने में रोजगार के लिए हैदराबाद गया था। जहां उसकी 22 जून को मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने किशोर का शव लाकर दफन कर दिया था। मृत्यु का कारण जानने के लिए मृतक की मां सलमा बानो ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिलकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। 

रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार कुड़वार कपिल आज़ाद व उपनिरीक्षक विकास गौतम द्वारा शव को खोदवाकर बाहर निकलवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि डीएम के आदेश पर किशोर के मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर परिजनों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच : महिला के पेट से निकाला 2.670 किलो का ट्यूमर

ताजा समाचार

प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का दर्शन कराएगा यूपी राज्य पवेलियन: सीएम योगी
Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती
इटावा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे, एक की मौत...आठ लोग घायल
अमेरिकी पत्रिका ने नीरज चोपड़ा को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया 
IMD 150 Years Celebration: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई देश आएंगे एक साथ, IMD समारोह में 'अविभाजित भारत' के मेहमान आमंत्रित
Bareilly: कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार