बद्रीनाथ पहुंचे रजनीकांत, फैंस को नहीं किया निराश
On

बद्रीनाथ, अमृत विचार। जाने माने एक्शन अभिनेता रजनीकांता शनिवार को बद्रीविशाल के दर्शन को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां आरती में शामिल हुए और इस बीच फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई। जनीकांत कार से बदरीनाथ धाम पहुंचे, जगह-जगह हाईवे प मलबा होने के कारण वे शाम को साढ़े पांच बजे धाम में पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले धाम के दर्शन किए। सिंहद्वार पर प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें बदरीनाथ के अंगवस्त्र और तुलसी माला भेंट की। वहीं आज सुबह उन्होंने बद्रीविशाल के महाभिषेक में भाग लिया।