30 या 31 अगस्त कब मनेगा रक्षाबंधन, तिथि को लेकर दूर करें अपना कन्फ्यूजन

रक्षाबंधन हमारे खास त्यौहारों में से एक है। क्योंकि यह त्यौहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते है।
लोगों के बीच इस बात को लेकर बेहद कन्फ्यूजन रहता है कि भद्रा होने की वजह से पर्व 30 अगस्त की रात या 31 अगस्त की सुबह मनाना उचित होगा। हिन्दू शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाना निषेध माना गया है।
आपको बता दें 30 अगस्त को भद्रा काल रात 09:02 तक रहेगा। इस समय के बाद राखी बांधी जा सकती है। वैसे राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा समय दोपहर का का माना जाता है, पर 30 अगस्त को भद्रा काल होने के कारण राखी रात को 09:02 के बाद ही बांधी जाएगी। 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07: 05 तक है, इस समय भद्रा काल नहीं चल रहा होगा। इसलिए आप सुबह- सुबह भाई को राखी बांध सकती हैं ।
ये भी पढ़ें - MP: रायसेन जिले में नदी में डूबने से हुई तीन की मौत, शव बरामद