Uttarakhand Weather: नदी और नाले आएंगे उफान में, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
On

देहरादून, अमृत विचार। शनिवार को उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश के आसार दिख रहे रहे हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, अन्य जिलों को येलो अलर्ट की चेतवानी दे दी गई है।
हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई क्षेत्र में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।