अब किसी को टक्कर मारकर भागने पर होगी कार्रवाई, जानें नया प्रावधान 

अब किसी को टक्कर मारकर भागने पर होगी कार्रवाई, जानें नया प्रावधान 

सरकार भारतीय कानूनों में बदलाव करने की तैयारी में है जिसके लिए प्रस्ताव भी पेश किया गया है। इसके तहत सड़क दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार होकर बच सकता है, पर नए प्रावधानों में वाहन चालक को पुलिस को सूचना देनी होगी।

नहीं तो कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। ज्यादा तर देखा गया है कि किसी को कुचलकरद वाहन चालक फरार हो जाता है और बाद में जमानत पर छूट जाता है। कई मामलों में आरोपी सिर्फ जुर्माना भरकर ही छूट जाता है।

जानकारी के अनुसार अब प्रस्तावित विधेयक में न्यूनतम सात साल कैद और जुर्माना भी देने का प्रावधान किया गया है। जो अपराध गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता है, इसमें आरोपी घटना स्थल से भाग जाता है तो आरोपी को कैद और नगद जुर्माना दोनों से दंडित किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें- कांग्रेस एकजुट, चुनाव में अपनाया जायेगा कर्नाटक मॉडल- CM गहलोत