हरदोई : लाइनमैन के करंट लगने से तार टूटा, चपेट में आने से युवक की मौत

अमृत विचार, हरदोई । शट डाउन लेने के बाद पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहे लाइनमैन को करंट लगा और उसके नीचे गिरने से टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से वहां खड़ा युवक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि शुक्रवार की देर शाम को बेहटा गोकुल थाने के रामापुर रहोलिया में लाइनमैन अमन पाण्डेय पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था। शटडाउन लेने के बाद भी अचानक सप्लाई शुरू हो गई। गांव निवासी रामनाथ फौजी ने बताया है कि लाइनमैन अमन को करंट लगा और वह नीचे गिर पड़ा।
बताते हैं कि उसके साथ बिजली का तार भी टूट कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से वहां खड़े गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष पुत्र हरिनाम को करंट लगा और वह झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : कैंसर रोगियों के लिए योगी सरकार ने उठाया कदम, बेहतर इलाज के लिए एमओयू साइन