कनाडा में 21 साल की भारतीय मूल की छात्रा को मारी गोली, भारत के दूतावास ने जताया शोक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

टारंटो। कनाड़ा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गत बुधवार को गोलीबारी की घटना में एक भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास, टारंटो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “हम हैमिल्टन, ओन्टारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष पीड़िता थी, दो वाहनों पर हुई गोलीबारी की घटना के दौरान अचानक एक गोली लगने से उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल हत्या की जांच चल रही है। हम उनके परिवार के साथ निकट संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।”

 कनाडा में बुधवार को एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत से उस समय मौत हो गयी जब वह काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी तभी एक कार सवार ने गोली चला दी। हरसिमरत रंधावा ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थीं। हैमिल्टन पुलिस हत्या की जांच कर रही है और कह रही है कि सुश्री रंधावा एक निर्दोष दर्शक थीं।

यह भी पढ़ेः शिक्षकों के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के लिए बनेगा TTMS, 200 करोड़ रुपये से चमकेंगी डायट

संबंधित समाचार