लखनऊ : कैंसर रोगियों के लिए योगी सरकार ने उठाया कदम, बेहतर इलाज के लिए एमओयू साइन
अमृत विचार, लखनऊ । एनेक्सी के लाल बहादुर शास्त्री भवन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह एमओयू कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, आईआईटी, कानपुर और कार्किनो हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के बीच हुआ है। इस समझौता ज्ञापन के तहत सेंटर फॉर एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर (CAMDRC) का निमार्ण होगा। यह सेंटर कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के परिसर में पीपीपी मॉडल स्थापित किया जाएगा।
जिसका उपयोग यह सभी संस्थान किफायती कैंसर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए आणविक जीव विज्ञान, कोशिका जीव विज्ञान, जीनोमिक्स, प्रोटिओमिक्स, जैव सूचना विज्ञान, डेटा विज्ञान और अन्य अंतर्विभागीय अनुसंधान के क्षेत्र में संयुक्त रूप से सहयोग करेंगे। सेंटर फॉर एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर (CAMDRC) इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री, मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स और व्यापक जीनोमिक प्रोफाइलिंग सहित ऑन्को-पैथोलॉजी से संबंधित नैदानिक सेवाएं प्रदान करेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र यूपी को देश का एकमात्र राज्य बनाएगा जो इस रोग से ग्रस्त आबादी को सस्ती अत्याधुनिक सटीक ऑन्को डायग्नोस्टिक्स प्रदान करने का प्रयास करेगा।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकार इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश राज्य व्यापी कैंसर बुनियादी ढांचे के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और इस केंद्र के निर्माण से कैंसर निदान सुविधा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिसमें जीनोमिक और मौलीक्यूलर परीक्षण शामिल हैं।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमन, एसोसिएट डीन, आर एंड डी, आईआईटी कानपुर, प्रोफेसर जयंधरन जी राव, कार्किनो के सीईओ, डॉ. आर वेंकटरमण, प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, कुलपति, केजीएमयू, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा देवेन्द्र सिंह, KSSSCI के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रोफेसर अनुपम वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. देवाशीष शुक्ला, संकाय प्रभारी (अनुसंधान), डॉ. शरद सिंह उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मकान के विवाद में मारपीट, युवक की हत्या