रामपुर में नहीं थम रहा जच्चा-बच्चा की मौत सिलसिला...जानिए अब क्या हुआ?

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल सील

रामपुर में नहीं थम रहा जच्चा-बच्चा की मौत सिलसिला...जानिए अब क्या हुआ?

रामपुर/शहजादनगर, अमृत विचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपनी गर्भवती पत्नी का दो दिन पहले शहर के एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया था। अल्ट्रासाउंड के मुताबिक बच्चा गर्भ में ही मौत होने की पुष्टि की गई थी। इस दौरान जब जच्चा को धमोरा स्थित आरके हॉस्पिटल पर दिखाया, तो चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन कर बच्चे को निकालने की सलाह दी। 

उसके बाद आर के हॉस्पिटल संचालक ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर मृतक बच्चे को बाहर निकाल दिया। ऑपरेशन सफल होने के पश्चात महिला का अस्पताल में उपचार चलता रहा था। दो दिन बाद महिला की हालत बिगड़ी तो चिकित्सक ने महिला को हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी।

 जिसके बाद परिजनों ने महिला को बरेली एक हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। जब महिला की हालत नाजुक हुई तो परिजनों ने धमोरा स्थित हॉस्पिटल के सामने हंगामा शुरूकर दिया। इस दौरान मौजूदा कुछ सम्मानित लोगों ने मामले को रफा-दफा कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: एसपी साहब! मेरे पति को डूबाकर मार दिया, बिलासपुर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

ताजा समाचार