Monsoon Session: आज विधानमंडल में आमने-सामने होंगे सीएम योगी और अखिलेश, जोरदार हंगामे के आसार

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन में आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है। सदन में आज शुक्रवार को नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव दोनों लोगों का सम्बोधन होगा। इस दौरान सदन में हंगामें के आसार नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगा, वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया जन कल्याण कारी योजनाओं को लेकर संबोधित करेंगे। साथ ही साथ विपक्ष के सवालों के जबाव भी देंगे ।
जानकारी के मुताबिक आज 12.30 बजे नेता विपक्ष अखिलेश यादव सदन में बोलेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि नेता प्रतिपक्ष महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलेंगे। वहीं नेता सदन मुख्यमंत्री योगी भी अपनी बात रखेंगे। नेता सदन सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े भी प्रस्तुत करेंगे।
बता दें कि सत्र की कार्यवाही हमेशा की तरह 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा सत्र की कार्य़वाही में गुरुवार को कार्य संचालन नियमावली के नए नियम पर बहस हुई। यह नियमावली आज से लागू की जाएगी। अब नई नियमावली के अनुसार एमएलए सदन की कार्यवाही में ऑनलइन भी जुड़ सकेंगे।
ये भी पढ़ें - हरदोई : पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को ज़िंदा जलाया, पुलिस कर रही है मामले की जांच