स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले, राजघाट के आसपास धारा 144 लागू
By Moazzam Beg
On
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले जैसे इलाकों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ, लाल किले के आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गयी है। इन इलाकों में लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
ये भी पढे़ं- लोकसभा में आज पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का देंगे जवाब