बिजनौर: संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत, हत्या की आशंका

बिजनौर, अमृत विचार। झालू नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद नई बस्ती में मंगलवार रात 65 वर्षीय व्यक्ति की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के भाई राशिद ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंडावर थाना क्षेत्र की बालावाली पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव खिरनी गोपालपुर निवासी खुर्शीद पांच-छह वर्ष पहले मोहल्ला इस्लामाबाद में पन्नी डाल कर परिवार के साथ रहते थे। दिनभर भीख मांग कर परिवार का पालन पोषण करते थे। मृतक की पत्नी शकीला का कहना है कि शराब अधिक पीने के बाद वह किसी समय घर आए होंगे और गिर जाने से मौत हो गई।
पीड़िता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। पत्नी ने बताया कि उनके पैतृक गांव में खेत की भूमि बंटवारे का विवाद चल रहा है। घटना की सूचना के बाद सीओ नगर, थाना प्रभारी निरीक्षक हल्दौर व पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गौतम ने मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया नदियों के जलस्तर का मुआयना